Sunday, October 6, 2024
HomeSMART WATCHसस्ती और धाँसू स्मार्टवॉच NoiseFit Metallix HD डिस्प्ले, Bluetooth कालिंग के साथ...

सस्ती और धाँसू स्मार्टवॉच NoiseFit Metallix HD डिस्प्ले, Bluetooth कालिंग के साथ लॉन्च, जाने कीमत

Noise ने स्मार्टवॉच का नया मॉडल पेश किया है जो कि विशेष तौर पर हेल्थ फीचर्स को फोकस करता है। कंपनी का नया मॉडल NoiseFit Metallix है, जो HD स्क्रीन के साथ आता है। NoiseFit Metallix स्मार्टवॉच में कंपनी ने प्रीमियम डिजाइन दिया है। इसमें स्टेनलैस स्टील बॉडी का प्रयोग किया गया है। इस स्मार्टवॉच की खरीद पर कंपनी शुरुआती ग्राहकों को अच्छा खासा डिस्काउंट भी दे रही है। चलिए जानते हैं NoiseFit Metallix स्मार्टवॉच कीमत कितनी है, और यह किन- किन फीचर्स के साथ आती है। 

NoiseFit Metallix के फीचर और स्पेसिफिकेशन

NoiseFit Metallix स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस की अगर बात करें तो यह 1.41 इंच के HD रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आती है। यह एक एलसीडी पैनल है जिसमें 240 x 240 पिक्सल की क्लियरिटी मिलती है। इस स्मार्टवॉच के डिजाइन की बात करें तो यह स्टेनलैस स्टील की बॉडी में बनी है और इसका स्ट्रैप भी मेटल का है। इसलिए यह स्मार्टवॉच देखने में काफी प्रीमियम लगती है। NoiseFit Metallix स्मार्टवॉच के सर्कुलर डायल पर नेविगेशन के लिए एक क्राउन बटन दिया गया है। साथ ही इसके नीचे एक फिजिकल बटन भी मौजूद है। धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए वियरेबल को IP68 रेट किया गया है। 

NoiseFit Metallix स्मार्टवॉच

NoiseFit Metallix बहुत सारे हेल्थ फीचर्स को भी सपोर्ट करती है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर, मेंस्रुअल साइकिल ट्रैकर जैसे हेल्थ फीचर्स आते हैं। इसके अलावा यह यूजर के तनाव के स्तर को माप सकती है।

NoiseFit Metallix बहुत सारे हेल्थ फीचर्स को भी सपोर्ट करती है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर, मेंस्रुअल साइकिल ट्रैकर जैसे हेल्थ फीचर्स आते हैं। इसके अलावा यह यूजर के तनाव के स्तर को माप सकती है। स्मार्टवॉच में फिटनेस चाहने वाले यूजर्स के लिए कई तरह के स्पोर्ट्स मोड भी मिल जाते हैं। 

NoiseFit Metallix में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें बिल्टइन स्पीकर और माइक मिलता है। यह इसके लिए ब्लूटूथ 5.3 का यूज़ करती है। कंपनी का कहना है कि ये एक ही बार में स्मार्ट डिवाइस से पेअर हो जाती है और इसकी पावर की खपत भी ज्यादा नहीं है। बैटरी की बात करें तो Noise के अनुसार, यह एक बार चार्ज करने पर 7 दिन का बैकअप दे सकती है। 

NoiseFit Metallix की भारत में कीमत

चलिए अब बात कर लेते हैं NoiseFit Metallix की कीमत की तो कंपनी ने इसे 2,499 रुपये की कीमत में पेश किया है। यह स्मार्टवॉच एलीट सिल्वर, एलीट निक्कल, और एलीट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश की गई है। इसे Noise की अधिकारिक वेबसाइट, और Amazon से खरीदा जा सकता है। यह सेल 22 सितंबर से शुरू होगी। पहले 500 ग्राहकों को कंपनी इस स्मार्टवॉच की खरीद पर फ्लैट 200 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments