Sunday, October 6, 2024
HomeNEWSJio AirFiber Launch: जियो एयर फाइबर 8 शहरों में हुआ लॉन्‍च, जाने...

Jio AirFiber Launch: जियो एयर फाइबर 8 शहरों में हुआ लॉन्‍च, जाने क्या हैं प्लान्स?

Jio AirFiber भारत में लॉन्च हो गया है। गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलायंस जियो ने अपनी हाईस्‍पीड इंटरनेट सर्विस  Jio AirFiber को लॉन्‍च कर दिया है। अभी केवल देश के 8 मेट्रो शहरों में इसे लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अभी दो तरह के प्‍लान बाजार में उतारे हैं। सबसे सस्‍ता प्‍लान (Jio AirFiber Cheapest Plan In India) 599 रुपये प्रतिमाह से शुरू होता है। Jio एयर फाइबर का कनेक्‍शन लेने वाले ग्राहकों को बिना केबल के अल्‍ट्रा हाईस्‍पीड इंटरनेट सर्विस दी जाएगी। 

Jio AirFiber इन शहरों में हुआ लॉन्‍च  

Jio AirFiber की सर्विस अभी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलूरू, चेन्नई और पुणे में शुरू की गई है। यह एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्यूशन है, जोकि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस मुहैया कराएगा। 

Jio AirFiber के प्‍लान

Jio AirFiber में दो तरह के प्‍लान जारी किए हैं। पहला है- AirFiber और दूसरा- AirFiber Max। एयर फाइबर प्लान में ग्राहकों को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे। 30 mbps और दूसरा 100 mbps। Jio AirFiber 30 mbps प्लान की कीमत 599 रुपये है। 100 mbps वाले प्लान के लिए 899 रुपये चुकाने होंगे। दोनों ही प्लान्स में कस्‍टमर को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे। 

Jio AirFiber का 100 mbps स्पीड वाला एक और प्‍लान पेश हुआ है। इसकी कीमत 1199 रुपये प्रतिमाह है। इस प्‍लान के साथ तमाम चैनल व ऐप्स का सपोर्ट तो होगा ही, नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स का एक्‍सेस भी मिलेगा। 

AirFiber Max में प्‍लान

Jio ने कहा है कि जिन ग्राहकों को ज्‍यादा इंटरनेट स्‍पीड चाहिए, वो ‘AirFiber Max‘ प्‍लान चुन सकते हैं। इसके तहत कंपनी ने 300 mbps से लेकर 1000 mbps के तीन प्लान पेश किए हैं। 300 mbps स्‍पीड वाले प्‍लान की कीमत 1499 रुपये है। 500 mbps स्‍पीड वाले प्‍लान की कीमत 2499 रुपये रखी गई है। 1 gbps की स्पीड वाला प्लान 3999 रुपये का रखा गया है। सभी प्लान्स के साथ 550 से ज्‍यादा डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप और नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे।

Jio AirFiber लास्ट माइल कनेक्टिविटी की मुश्किल को आसान बनाएगा। इस सर्विस के जरिए कंपनी 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है। कंपनी ने साफ किया है कि प्‍लान लेने वाले ग्राहकों को लेटेस्‍ट वाई-फाई राउटर, 4के स्‍मार्ट सेट-टॉप बॉक्‍स और वॉइस एक्टिव रिमोट फ्री दिया जाएगा। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments