Saturday, October 5, 2024
HomeNEWSइस दिन लॉन्च होगा OnePlus Pad Go, मिलेगा दमदार डिस्प्ले और कई...

इस दिन लॉन्च होगा OnePlus Pad Go, मिलेगा दमदार डिस्प्ले और कई लाजबाब फीचर्स

OnePlus भारत में अपना नया प्रोडक्ट OnePlus Pad Go लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को भी कंफर्म कर दिया है. यह टैबलेट 6 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा. OnePlus Pad Go को लेकर अब तक बहुत सारे लीक्स डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. तो आइए जानते हैं इस टैबलेट के बारे में विस्तार से…

जानकारी के अनुसार OnePlus Pad Go की बिक्री अपनी खुद वेबसाइट OnePlus India, फ्लिपकार्ट और Amazon इंडिया पर 6 अक्टूबर से शुरू होगी. आपको बताते चलें कि इससे पहले भारत में OnePlus Pad नाम से टेबलेट लॉन्च हो चुका है.इसमें आकर्षक Ergonomic Design का इस्तेमाल किया है. अपकमिंग टैबलेट में भी कंपनी इस डिजाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है.  

OnePlus Pad Go में मिलेगा दमदार डिस्प्ले 

वनप्लस के अपकमिंग टैबलेट OnePlus Pad Go में कर्व्ड एज डिजाइन का यूज किया है. बताया जा रहा है कि इसमें ग्रीन टोन डिजाइन मिलेगा. साथ ही इसके सेंटर में कैमरा भी दिया जा सकता है, जैसा OnePlus Pad में पहले भी देखा जा चुका है. वनप्लस पैड Go में 2.4K रेजोल्यूशन डिस्प्ले देखने को मिलेगा. इस टैबलेट में TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन का प्रयोग किया जाएगा, जो आंखों के लिए सेफ होगा. इसमें Dolby Atmos का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा. 

वनप्लस के इस अपकमिंग टेबलेट में Twin Mint कलर ऑप्शन भी मिलेगा. इसमें भी ब्राइट मैटे मेटेल का इस्तेमाल किया है, जो ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है. हालांकि अभी तक OnePlus Pad Go के प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की जानकारी शेयर नहीं की है. 

अपकमिंग OnePlus Pad Go में Android 13  बेस्ड OxygenOS 13 oprating सिस्टम मिलेगा. इसके लिए OxygenOS 14 का अपडेट भी जारी किया जाएगा. इस डिवाइस में कॉन्टैंट सिंक फीचर, नोटिफिकेशन शेयरिंग और स्क्रीन मिरररिंग जैसे बहुत से फीचर्स इस्तेमाल करने को मिलेंगे. 

OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशन 

OnePlus Pad : मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्लेप्रोसेसरफ्रंट कैमरा
11.61-inch LCDमीडियाटेक Dimensity 90008-मेगापिक्सल
   
रिज़ॉल्यूशनरैमओएस
2800×2000 पिक्सल12GB RAMएंड्रॉ़यड 13
   
स्टोरेजरियर कैमराबैटरी क्षमता
256 GB13 मेगापिक्सल9,510 mAh
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments