Sunday, October 6, 2024
HomeNEWSElon Musk को झटका, X (ट्विटर) पर इस देश में लगा 3...

Elon Musk को झटका, X (ट्विटर) पर इस देश में लगा 3 करोड़ से अधिक जुर्माना, जानें वजह

एलन मस्‍क के सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ (X) (पहले ट्विटर) पर भारी जुर्माना लगाया गया है। न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की ई-सेफ्टी कमिश्नर ने X (ट्विटर) पर 3 लाख 86 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है। यदि इस धनराशि को भारतीय मुद्रा में बदले तो लगभग 3 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपये बनते है.

ऑस्ट्रेलिया की यह कार्रवाई बाल यौन शोषण से जुड़े सवालों पर सहयोग नहीं देने के लिए की गई है। ऑस्ट्रेलिया की ई-सेफ्टी कमिश्नर ने कंपनी से पूछा था कि वह बाल यौन शोषण के प्रसार, यौन उत्पीड़न और बाल यौन शोषण की लाइवस्ट्रीमिंग से कैसे निपटती है। इन सभी सवालों के सही से जवाब देने में कंपनी नाकाम रही।

रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की ई-सेफ्टी कमिश्नर जूली इनमैन ग्रांट ने कहा कि X (ट्विटर) ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि बाल यौन शोषण से निपटना उसकी पहली प्राथमिकता है। लेकिन यह सिर्फ कहने से बात नहीं बन सकती, हमें ठोस और कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।

X को 28 दिनों का दिया गया वक्‍त

ई-सेफ्टी कमिश्नर ने एक्‍स को 28 दिनों का वक्‍त दिया है। कंपनी को उस पर लगाए गए जुर्माने पर जवाब देना होगा या तय समय में जुर्माने का भुगतान करना होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी पूछे गए कुछ सवालों के जवाब देने में नाकाम रही।

ऑस्‍ट्रेलियाई ई-सेफ्टी ऑफ‍िस ने गूगल, TicTok, ट्विच और डिस्कॉर्ड समेत कुछ कंपनियों को एक लीगल मेमो भेजते हुए बाल शोषण सामग्री  को लेकर प्रश्न पूछे थे। बाकी कंपनियों के जबाब को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। फ‍िलहाल X पर जुर्माना लगाए जाने की बात सामने आई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments