Ulefone ने अपना नया स्मार्टफोन Ulefone Armor 24 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन रग्ड और लाइटवेट डिजाइन के साथ आता है। Ulefone Armor 24 स्मार्टफोन में 22,000mAh की बहुत ही बड़ी बैटरी भी दी गई है। स्मार्टफोन में एक बड़ी रियर-माउंटेड एलईडी लाइट है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,000 लुमेन है। यह स्मार्ट फ़ोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। चलिए जानते है Ulefone Armor 24 के बारे में विस्तार से…
Ulefone Armor 24 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Ulefone Armor 24 में 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल, और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G96 दिया गया है। इस फोन में 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, साथ ही इसमें रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Ulefone Armor 24 में f/1.79 अपर्चर के साथ 64MP का वाइड एंगल कैमरा और f/1.89 अपर्चर के साथ 64 MP का नाइट विजन कैमरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4G/LTE मोबाइल कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है।
- यह भी पढ़ें:
- कई कारों को कंट्रोल करने वाला 50MP कैमरे के साथ Nio Phone किया लॉन्च
- Redmi Note 13 Pro+ फोन 16GB तक रैम, 200MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Ulefone के Armor 23 Ultra के बाद Ulefone Armor 24, नया यूलेफोन स्मार्टफोन है। यूलेफोन Armor 24 में 22,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। बैटरी 7 दिनों तक की पावर प्रदान करती है और यह 10W चार्जिंग देने वाले पावर बैंक के रूप में काम कर सकती है।
Ulefone Armor 24 रग्ड फोन की कीमत
Ulefone Armor 24 के प्राइस की बात की जाए तो स्मार्टफोन की कीमत 34,401 रुपये है। हालांकि, यह कब तक उपलब्ध हो पायेगा इसके बारे में अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।