Sunday, October 6, 2024
HomeNEWSVivo V29 सीरीज इस तारीख को भारत में होगी लॉन्‍च, मिलेंगे शानदार...

Vivo V29 सीरीज इस तारीख को भारत में होगी लॉन्‍च, मिलेंगे शानदार फीचर्स!

Vivo अपनी नए स्‍मार्टफोन की सीरीज को भारत में लॉन्‍च करने जा रहा है। एक अभी लेटेस्‍ट जारी किये गए टीजर के जरिए कंपनी ने यह कन्‍फर्म किया है उसके अगले आने वाले डिवाइसेज Vivo V29 सीरीज का पार्ट होंगी। टीजर में सिर्फ यह बताया गया  है कि V29 सीरीज के नए फोन जल्‍द आने वाले है। लेकिन वहीं एक रिपोर्ट से पता चला है कि 4 अक्‍टूबर को इसे भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। Vivo कंपनी ने अपकमिंग स्‍मार्टफोन की एक झलक भी दिखाई है, जिसमें कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले नजर आता है।

अभी हाल में कंपनी ने Vivo V29 5G स्मार्टफोन को चेकिया में लॉन्च किया है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑक्‍टा कोर Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। अन्‍य फीचर्स की बात करें तो फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है। यह अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। फोन की मोटाई 7.46mm और वजन 186 ग्राम है।

फ़ोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4,600mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। फोन में 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Vivo V29 5G फोन के रियर में होगा 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा

Vivo V29 5G फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है जो OIS के साथ दिया गया है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है। अभी यह कन्‍फर्म नहीं है कि इनमें से कौन से फीचर भारत में आ रही Vivo V29 सीरीज का हिस्‍सा होंगे।

वीवो के अन्‍य डिवाइसेज की बात करें, तो कंपनी ने के अनुसार उसका T2 Pro 5G स्‍मार्टफोन 22 सितंबर को भारत में लॉन्‍च होगा। यह इस साल अप्रैल में लॉन्‍च किए गए Vivo T2 5G और T2x 5G के समान हो सकता है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए होगी।

Vivo T2 Pro 5G के लिए फ्लिपकार्ट पर एक अलग वेब पेज भी बनाया गया है। यह कर्व्ड डिस्प्ले और स्क्रीन पर सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर में अलाइंड होल-पंच कटआउट के साथ दिख रहा है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसका डिजाइन iQoo Z7 Pro 5G के लगभग समान है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments