WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नया सिक्योरिटी फीचर WhatsApp Passkey रोलआउट कर दिया है। हालांकि, अभी यह केवल बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है, जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन मैकेनिज्म का यूज करके अपने अकाउंट में लॉग इन करने की परमिशन देगा। इस फीचर को लाने का उद्देशय है, अकाउंट को सेफ करना ताकि कोई अकाउंट को हैक न कर सके या अकाउंट को कोई दूसरा यूजर इस्तेमाल न कर पाए।
आइए समझते हैं डिटेल में कि WhatsApp Passkey क्या हैं। साथ ही आपको बतायेंगे कि यह ओटीपी वेरिफिकेशन से कितना अलग है।
WhatsApp Passkey फीचर क्या है?
WABetaInfo की रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में Passkey को अकाउंट साइन-इन का एक सुरक्षित और सरल तरीका बताया गया है। जानकारी के अनुसार Passkey नंबर और कैरेक्टर का छोटा कॉम्बिनेशन क्रिएट करेगा। इसका इस्तेमाल असली व्हाटएस यूजर की पहचान कन्फर्म करने के लिए किया जाएगा।
- यह भी पढ़ें:
- Redmi Note 13 Pro+ फोन 16GB तक रैम, 200MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
- Realme Narzo 60x 5G फोन को सस्ते में खरीदने का आज शानदार मौका, ऐसे उठाएं फायदा
- सस्ती और धाँसू स्मार्टवॉच NoiseFit Metallix HD डिस्प्ले, Bluetooth कालिंग के साथ लॉन्च
केवल ऑथराइज्ड डिवाइस के साथ WhatsApp का इस्तेमाल हो सकेगा। इसके अलावा WhatsApp Passkey के साथ व्हाट्सएप यूजर अपनी पहचान फेस, फिंगरप्रिंट और स्क्रीन-लॉक के जरिए वेरिफिकेशन के लिए कर सकेगा।
WhatsApp Passkey आपकी पहचान के लिए नंबरों या कैरेक्टर्स के कॉम्बिनेशन का यूज करेगा। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जाएगा कि केवल ऑर्थराइज डिवाइस को ही वेरिफाई किया जा सके।
OTP वेरिफिकेशन से कितना अलग है WhatsApp Passkeys
इसके साथ आप अपने वेरिफिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट, फेस या स्क्रीन लॉक जैसी बायोमेट्रिक जानकारी जोड़ने देगा।
WhatsApp Passkey को पासवर्ड मैनेजर में सुरक्षित रूप से बनाया व सेव किया जा सकेगा। यह यूजर्स को स्कैमर्स की पहुंच से दूर रखता है।
वहीं अगर OTP वेरिफिकेशन की बात करें तो जब भी यूजर अपने WhatsApp अकाउंट में लॉग इन करते हैं, तो उन्हें ओटीपी के लिए एक नंबर एंटर करना होता है। व्हाट्सएप अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी उसी नंबर पर भेजता, जिस नंबर का WhatsApp अकाउंट यूज किया जा रहा हो। यूजर्स को अपने WhatsApp अकाउंट में साइन इन करने के लिए उस ओटीपी को दर्ज करना जरूरी होता है।