Sunday, May 19, 2024
HomeNEWSटॉप नॉच फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Oppo A18, जानें क्यों खास...

टॉप नॉच फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Oppo A18, जानें क्यों खास है ये स्मार्टफोन

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A18 को लॉन्च किया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक Helio G85 SoC दिया गया है। अभी इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में लॉन्च किया गया है।

हालांकि, कंपनी ने अभी Oppo A18 फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है। इसे सिंगल स्टोरेज वेरिएंट और ब्लू और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गयी है। Oppo के अपने यूजर्स को मुफ्त बैटरी रिप्लेसमेंट की पेशकश करने का भी संकेत दिया है। इसकी शुरुआत Oppo A2 Pro के साथ हो सकती है।

Oppo A18 के स्पेसिफिकेशंस

Oppo A18 स्मार्टफोन में 6.56 इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है साथ ही यह 90 Hz के रिफ्रेश रेट और 720 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के सपोर्ट करता है। डुअल सिम वाले A18 में Octa core MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही Mali G52 MC2 GPU और 4 GB का LPDDR4x RAM दिया गया है। Oppo A18 में 128 GB की स्टोरेज है। साथी ही स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Oppo A18 में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के के लिए 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, GPS और USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन का साइज 163.74 mm x 75.03 mm x 8.16 mm और भार लगभग 188 ग्राम का है।

आपको बता दें हाल ही में Oppo ने भारत में अपनी A सीरीज का नया स्मार्टफोन Oppo A78 लॉन्च किया था। इसमें Snapdragon 680 SoC के साथ 8 GB RAM दिया गया है। इसकी डुअल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह दो कलर्स वैरिएंट एक्वा ग्रीन और मिस्ट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है। इस 4G स्मार्टफोन को 8 GB RAM और 128 GB की स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया था।

इसका भारत में प्राइस 17,499 रुपये रखा गया है। Oppo A78 फोन ColorOS 13.1 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इस डुअल सिम (नैनो) स्मार्टफोन में 6.42 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है और एड्रेनो 610 GPU और 8 GB के LPDDR4X RAM के साथ दिया गया है।

Oppo A18 : मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्लेप्रोसेसरफ्रंट कैमरा
6.56 इंचमीडियाटेक हीलियो जी855-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशनरैमओएस
720×1612 पिक्सल4 जीबीएंड्रॉ़यड 13
स्टोरेजरियर कैमराबैटरी क्षमता
128 जीबी8-MP + 2-MP5000 mha
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments