Friday, May 10, 2024
HomeNEWSRedmi Note 13 सीरीज में होगा जबरदस्त 200MP का कैमरा! जानें कब...

Redmi Note 13 सीरीज में होगा जबरदस्त 200MP का कैमरा! जानें कब होगा लांच?

शाओमी के सब ब्रैंड ‘Redmi की नंबर सीरीज भारत में काफी पॉपुलर रही है। ‘रेडमी नोट 7′ सीरीज ने भारत में खूब धमाका मचाया था। शाओमी की रेडमी नोट सीरीज भी पॉपुलर रहीं। कहा जा रहा है कि भारत में Redmi Note 13 सीरीज के स्मार्टफोन्‍स का कंपनी अक्‍टूबर में ऐलान कर सकती है। इस सीरीज के प्रमुख स्‍पेस‍िफ‍िकेशंस भी सामने आ गए हैं। वहीं Redmi Note 13 Pro Plus और दो अन्य Redmi Note 13 सीरीज मॉडल 21 सितंबर से चीन में उपलब्ध होंगे।

Kacper Skrzypek ने एक पोस्ट में Redmi Note 13 सीरीज फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। डिवाइस का नाम बताए बिना टिपस्टर ने दावा किया है कि संभावित Redmi Note 13 सीरीज के स्‍मार्टफोन में सैमसंग HP3 200 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके साथ 8 मेगापिक्‍सल का Sony IMX355 अल्‍ट्रा वाइड लेंस और एक मैक्रो/डेप्‍थ कैमरा भी फोन में दिया जाएगा। 

वहीं, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी इसमें शामिल है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक प्रोसेसर होगा। यह डाइमेंसिटी 9200 प्लस हो सकता है। यह प्रोसेसर बताया जाता है कि स्नैपड्रैगन 8 gen 2 प्रोसेसर की तरह शक्तिशाली है।

टिपस्टर ने कहा कि 200MP कैमरा के साथ आने वाली रेडमी नोट स्मार्टफोन एक बेहतरीन सक्‍सेसर हो सकता है। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने इससे पहले एक लीक में 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन के बारे में बताया था। यह अनुमान लगाया गया था कि यह Redmi Note 13 Pro+ हो सकता है।

लीक के अनुसार, कथित Redmi Note 13 Pro+ का कैमरा 4x इन सेंसर जूम सपोर्ट करेगा, जो 200 मेगापिक्सल होगा। फोन में भी 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। हाल ही में हुई लीक के अनुसार, यह रेडमी का पहला कर्व्ड-एज डिस्प्ले वाला फोन हो सकता है।

कथित Redmi Note 13 Pro का डिजाइन भी दिखाई देता है। रेडमी नोट 13 श्रृंखला के हर स्मार्टफोन का डिजाइन समान हो सकता है। सीरीज से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments