चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X100 सीरीज में दो फोन लॉन्च किये हैं। ब्रांड ने इस सीरीज को यूरोप और साउध ईस्ट एशियन बाजार में लॉन्च किया है। Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों ही स्मार्टफोन्स बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं।
इन दोनों स्मार्टफोन का जनवरी में आने वाली Samsung Galaxy S24 का सीधा मुकाबला होगा। कंपनी ने इसमें बेहतरीन कैमरा और दूसरे फीचर्स दिए हैं। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।
Vivo X100 और Vivo X100 Pro की स्पेसिफिकेशन्स?
दोनों स्मार्टफोन के हार्डवेयर काफी हद तक एक जैसे हैं। इनका ख़ास अंतर कैमरा और बैटरी में है। Vivo X100 सीरीज में 6.78-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दोनों ही स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पर काम करते हैं।
Vivo X100 Pro में V3 इमेज चिप दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड वर्जन में V2 चिप मिलती है। Vivo X100 Pro में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस, 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सेल का सुपर टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वही फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन को पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। ये 50W की वायर
लेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
वहीं Vivo X100 में कंपनी ने 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस, 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस दिया है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
- यह भी पढ़ें:
- स्नैपड्रैगन 8 GEN 3′ प्रोसेसर के साथ iQOO 12 5G लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
- सुहागरात में दुल्हन बनी सगी बहनों ने की ऐसी हरकत…
- 171 km की रेंज के साथ Pure EV ecoDryft 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लांच
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत
Vivo X100 और Vivo X100 Pro की कीमत:
Vivo ने इन स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट के अलावा चीन में भी लॉन्च कर दिया है। ब्रांड जल्द ही इन स्मार्टफोन्स को भारत में भी लॉन्च करेगा। Vivo X100 Pro स्मार्टफोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। चीन में इस वेरिएंट का प्राइस 4999 युआन (करीब 56,500 रुपये) है। वहीं Vivo X100 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3999 युआन (करीब 50 हजार रुपये) रखी गई है।
हालांकि, कंपनी ने साउथ ईस्ट एशियन मार्केट में इन फोन्स की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है। Vivo X100 का 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी मार्किट में उपलब्ध होगा।