Wednesday, September 18, 2024
HomeNEWSगणेश चतुर्थी के अवसर पर Vivo Y100 और Y100A स्‍मार्टफोन पर बम्पर...

गणेश चतुर्थी के अवसर पर Vivo Y100 और Y100A स्‍मार्टफोन पर बम्पर छूट, जाने नई कीमत

वीवो ने अपने स्‍मार्टफोन Vivo Y100 और Vivo Y100A के दामों में फ‍िर से कटौती की हैं। कंपनी ने इससे पहले मई माह में भी इन दोनों फोन्स की कीमतों में एक हजार रुपये की कटौती की थी। अब एक बार फ‍िर Vivo ने इन दोनों स्‍मार्टफोन के दाम कम कर दिए हैं। Vivo Y100 में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमे 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा है, जबकि Y100A में 64 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने दोनों ही स्‍मार्टफोन के दाम अब 2000 हजार रुपये कम कर दिए हैं।  

vivo Y100 के स्पेसिफिकेशंस

vivo Y100 स्मार्टफोन में 1080×2400 रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ इसमें 90Hz के रिफ्रेश रेट मिलता है. साथ ही इसमें 6.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 900 दिया गया है जो एडवांस्ड 6 nm प्रोसेसर पर बेस्ड है। vivo Y100 स्मार्टफोन तीन कलर्स में उपलब्ध है और इनमें से दो कलर चेंजिंग वेरिएंट्स हैं। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जो 4K हाई डेफिनिशन वीडियो शूट कर सकता है। 

vivo Y100A के स्पेसिफिकेशंस

वीवो Y100A में 6.38 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है और 90Hz का रिफ्रेश रेट है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स की है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा और साथ में 2 मेगापिक्‍सल के दो और लेंस मिलते हैं। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है। vivo Y100A में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ में 8 जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है।

कंपनी के अनुसार इस फोन के स्‍टोरेज का इस्‍तेमाल करके रैम को एक्‍सपेंड किया जा सकता है। इसकी 4,500 एमएएच की बैटरी है 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वीवो Y100A में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 mm का हेडफोन जैक दिया गया है। यह दो कलर चेजिंग वेरिएंट्स Pacific Blue और Twilight Gold के साथ  Metal Black कलर में खरीदा जा सकता है। 

Vivo Y100 और Y100A के नए प्राइस 

एक प्रेस रिलीज में Vivo ने बताया गया है कि Vivo Y100 और वीवो Y100A के 8GB + 128GB मॉडल के भारत में दाम 2000 रुपये घटाकर अब सिर्फ 21,999 रुपये जो पहले 23,999 थे. इसी प्रकार 8GB + 256GB मॉडल के दाम घटकर 23,999 रुपये रह गये हैं। कीमतों में यह कमी आज से ही यानि 18 सितम्बर से ही लागू हो गई है। 

ग्राहक ICICI, SBI, yes बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आदि का इस्‍तेमाल करके 2,000 रुपये तक के कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। 

Vivo Y100 और Y100A

Vivo Y100 और वीवो Y100A के 8GB + 128GB मॉडल के भारत में दाम 2000 रुपये घटाकर अब सिर्फ 21,999 रुपये जो पहले 23,999 थे.कीमतों में यह कमी आज से ही यानि 18 सितम्बर से ही लागू हो गई है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments