Sunday, May 19, 2024
HomeNEWSJioBharat B1 फोन सिर्फ 1299 रुपये में लॉन्च, जाने फीचर

JioBharat B1 फोन सिर्फ 1299 रुपये में लॉन्च, जाने फीचर

Jio ने अपना नया फीचर फोन JioBharat B1 लॉन्च किया है। यह फीचर फोन होते हुए भी बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन बहुत ही कम कीमत में लगभग स्मार्टफोन जैसा एक्सपीरियंस भी यह दे सकता है। JioBharat B1 फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिस पर आप वीडियो कंटेंट भी देख सकते है। इसके अलावा इस फोन से UPI पेमेंट भी किए जा सकता हैं। इस फोन में 4G कनेक्टिविटी दी गयी है इसके आलावा इस फोन को पॉवर देने के लिए 2,000mAh की बैटरी दी गयी है। आइए जानते हैं JioBharat B1 की क्या कीमत और इसमें कौन-कौन से फीचर्स हैं।

 JioBharat B1 का Price

JioBharat B1 की कीमत की बात करें तो यह मात्र 1299 रुपये है। इसे आप Jio स्टोर या Amazon से खरीद सकते है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि जियो यूजर को 123 रुपये या उससे अधिक का रीचार्ज करवाने की आवश्यकता होगी। तभी वह सभी फीचर्स का पूरा फायदा उठा सकता है. फोन को सिर्फ ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

JioBharat B1 की स्पेसिफिकेशंस

JioBharat B1 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो JioBharat B1 फोन में 2.4 इंच का  डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इसे मैटे फिनिश दिया है जो कि ग्लॉसी लुक के साथ आता है। रियर साइड में फोन पर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस फोन में एक ही कैमरा दिया गया है जो कि QVGA कैमरा है। साथ में स्पीकर ग्रिल भी मौजूद है। साथ ही इसमें आपको 4G कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी है।

भले ही एक फीचर फोन है लेकिन इसमें कंपनी ने 2000mAh की बड़ी बैटरी दी है। जिससे यूजर वीडियो कंटेंट भी इसमें देख सकता है। फोन में कई सारे ऐप्स प्री इंस्टॉल आते हैं। जिसमें JioCinema, JioSaavn और JioPay (UPI) आदि शामिल हैं। JioBharat B1 में 23 क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। JioPay app के माध्यम से इसमें पेमेंट करना बहुत आसान है, जो कि UPI और QR कोड स्कैनिंग के लिए दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments