Wednesday, September 18, 2024
HomeNEWSiPhone 13 की अमेजन सेल में धड़ाम हुई कीमत, अब तक की...

iPhone 13 की अमेजन सेल में धड़ाम हुई कीमत, अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदें, जल्द करें

Amazon Great Indian Festival Sale 2023 प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हो गई है लेकिन सामान्य यूजर्स के लिए यह सेल कल से शुरू होगी। यदि आप  iPhone 13 खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है यह Amazon Great Indian Festival Sale 2023 में अब तक की सबसे सस्ती कीमत में उपलब्ध हो रहा है। इस समय iPhone 13 के बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपये है। सबसे बड़ी बात इस पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ अलग से मिल रहा है। तो आइए जानते हैं आईफोन-13 पर मिलने वाली बेहतरीन डील के बारे में विस्तार से।

iPhone 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

iPhone 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमें 6.10 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1170×2532 पिक्सल है। यह फोन Hexa core Apple A15 Bionic प्रोसेसर के साथ आता है। कैमरा सेटअप के लिए इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं इसके रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 MP का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। iPhone 13 की लंबाई 146.70 mm, चौड़ाई 71.50 mm, मोटाई 7.65 mm और वजन 174 ग्राम है।

iPhone 13 की अब तक की सबसे कम कीमत 

खबर लिखे जाने तक  iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये थी। जिस पर SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके Non EMI ट्रांजेक्शन पर करीब 2,250 रुपये और EMI ट्रांजेक्शन पर 3500 रुपये तक की इंस्टेंट छूट दी जा रही है। वहीं अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज में देते हैं तो आपको 3500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दी जा सकती है। इसके साथ ही अन्य बैंक के कार्ड्स से भुगतान पर कुछ न कुछ ऑफर्स शामिल हैं।

iPhone-13: मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्लेप्रोसेसरफ्रंट कैमरा
6.10 इंचऐप्पल ए15 बायोनिक12-मेगापिक्सल
   
रिज़ॉल्यूशनरैमओएस
1170×2532 पिक्सल4 जीबीIOS 15
   
स्टोरेजरियर कैमराबैटरी क्षमता
128 जीबी12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल5000 mha
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments