Wednesday, September 18, 2024
HomeSmart PhonesVivo का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y17s हुआ लॉन्च, जाने क्या है...

Vivo का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y17s हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत ?

Vivo Y17s को बिना किसी शोर-शराबे के कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया है। ये फोन Y सीरीज में सबसे लेटेस्ट एडिशन है जो 50MP रियर कैमरा के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसके साथ में कंपनी ने फास्ट चार्जर भी दिया है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले में 840 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 

Vivo Y17s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-

Vivo Y17s के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलता है जो कि एक IPS LCD पैनल है। इसमें HD+ रेजोल्यूशन और फोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही इसमें 840 निट्स की ब्राइटनेस है। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. रियर में यह 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सपोर्ट में 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस दिया गया है। वहीं इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

प्रोसेसर के रूप में यह MediaTek Helio G85 से लैस है जिसके साथ 6 जीबी की LPDDR4x RAM दी गई है और 128 जीबी की eMMC 5.1 स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। Vivo Y17s के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 13 आधारित FunTouch OS 13 पर रन करता है।

पावर के लिए इसमें 5000mAh बैटरी है जिसके साथ 15W फास्ट चार्जर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, डुअल बैंड वाइ-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट सी, और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। फोन को IP54 रेटिंग भी दी गई है। 

Vivo Y17s स्मार्टफ़ोन की कीमत

Vivo Y17s स्मार्टफोन को वीवो ने फिलहाल सिंगापुर में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 199 सिंगापुर डॉलर (लगभग 12,000 रुपये) है। कलर वेरिएंट्स देखें तो फोन को ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन में लॉन्च किया गया है। 

SPECIFICATION : विवरण

NETWORK
Technology GSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE /
LAUNCH
Announced  2023, September 17
Status  Coming soon October 25, 2023 (Expected)
BODY
Dimensions 164.26 x 76.08 x 8 mm
Weight 205 grams
Build 
SIM Dual SIM, GSM+GSM, SIM1: Nano, SIM2: Nano
DISPLAY
Type IPS LCD
Size 6.51 inches (16.53 cm)
Resolution 720 x 1600 Pixels, Aspect Ratio- 20:9
Protection 
PLATFORM
OS Android v11
Chipset MediaTek Helio G35
CPU Octa-core (4×2.35 GHz Cortex-A53 & 4×1.8 GHz Cortex-A53)
GPU PowerVR GE8320
MEMORY
Card slot Yes
Internal 64 GB
MAIN CAMERA
Single Camera 13 MP, f/2.2, (wide), PDAF, 2 MP, f/2.4, (macro), 2 MP, f/2.4, (depth)
Features Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
Video Yes, 1280×720@30fps
SELFIE CAMERA
Single Camera 8 MP, f/1.8, (wide)
Features 
Video Yes, 1280×720@30fps
SOUND
Loudspeaker Yes
3.5mm jack Yes
COMMS
WLAN 
Bluetooth Yes, v5.0
Positioning Yes, with A-GPS, Glonass
NFC Yes
Radio Yes
USB Mass storage device, USB charging
FEATURES
Sensors Fingerprint
BATTERY
Type 5000 mAh, Li-Polymer
Charging Wired charging
MISC
Colors Black, White, Blue, Red
Models Y17s
Price 20773 RUPEES
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments