Wednesday, September 18, 2024
HomeNEWSLava Blaze Pro 5G होगा 50MP कैमरा से लैस सस्ता 5G फोन!...

Lava Blaze Pro 5G होगा 50MP कैमरा से लैस सस्ता 5G फोन! डिजाइन भी होगी शानदार

Lava Blaze Pro 5G भारतीय बाजार में जल्द पेश किया जा सकता है। कंपनी स्मार्टफोन को पहले ही डिक्लेअर कर चुकी है, लेकिन फिर भी इसके बारे में बहुत अधिक डिटेल्स अभी उपलब्ध नहीं थे। लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट में Lava Blaze Pro 5G फोन का फ्रंट पैनल सामने आया है।

हाल ही में लावा इंटरनेशनल के बिजनेस हेड सुनील रैना ने स्मार्टफोन का टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रिवील किया था। अब इसका फ्रंट पैनल भी रिवील कर दिया है। आइए जानते हैं Lava Blaze Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन। 

कंपनी ने Lava Blaze Pro 5G को 5G King टैगलाइन दी है। इसका सीधा मतलब है स्मार्टफोन को एक एग्रेसिव प्राइसिंग के साथ, दमदार फीचर्स से लैस किया जा सकता है। हालांकि लीक्स और ऑनलाइन अपडेट्स में Lava Blaze Pro 5G के कुछ स्पेसिफिकशन सामने आ चुके हैं। लेकिन अब फोन का फ्रंट डिजाइन भी सामने आ गया है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने Lava Blaze Pro 5G फोन का रियर और फ्रंट, दोनों पैनल का डिजाइन अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। डिजाइन काफी आकर्षक दिख रहा है। 

https://x.com/yabhishekhd/status/1704137758904590692?s=20

लावा ब्लेज प्रो 5जी के फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें पंच होल कटआउट वाला डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। इस फोन की चिन पर बेजल्स नजर आ रहे हैं जो कि ज्यादा मोटे नहीं हैं, लेकिन न चाहने पर भी इस पर ध्यान चला जाता है। फोन का बिल्ट स्लिम है। टिप्स्टर ने यहां इसकी लॉन्च टाइमलाइन और प्राइस का खुलासा भी कर दिया है। यह फोन लो-मिड रेंज, मतलब लगभग 15 हजार रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। टिप्स्टर के मुताबिक Lava Blaze Pro 5G लॉन्च अगले हफ्ते देखने को मिल सकता है। 

Lava Blaze Pro 5G होगा MediaTek Dimensity 6020

इसके साथ ही लावा ब्लेज प्रो 5जी के प्रोसेसर और कैमरा के बारे में भी यहां जानकारी दी गई है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट बताया गया है। इसके रियर में में 50MP का मेन कैमरा हो सकता है, जिसके साथ में एक दूसरा लेंस भी होगा। यानी कि यह फोन डुअल कैमरा के साथ आने वाला है।

शेयर की गई दूसरी फोटो में फोन का रियर पैनल दिख रहा है जो व्हाइट ग्रेडिएंट कलर में दिखता है। इसमें दो उभरी हुई रिंग नजर आती हैं जिसमें एक प्राइमरी कैमरा, एक सेकेंडरी कैमरा और एक एलईडी फ्लैश दिखाई पड़ रही है। फोन डिजाइन और लुक के लिहाज से ध्यान खींचता है। अब देखना होगा कि कंपनी इसे कितने एग्रेसिव प्राइस पर लॉन्च करती है। 

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्लेप्रोसेसरफ्रंट कैमरा
6.50 इंचमीडियाटेक हीलियो जी378-मेगापिक्सल
   
रिज़ॉल्यूशनरैमओएस
720×1600 पिक्सल4 जीबीएंड्रॉ़यड 13
   
स्टोरेजरियर कैमराबैटरी क्षमता
32 जीबी50-मेगापिक्सल5000 mha
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments