Monday, May 6, 2024
HomeLaptop/PCOnePlus Pad Go, 22 सितंबर होगा लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत और फीचर्स

OnePlus Pad Go, 22 सितंबर होगा लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत और फीचर्स

OnePlus अपने नए टैबलेट OnePlus Pad Go को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अभी कुछ माह पहले ही भारत में अपना नया OnePlus Pad टैबलेट लॉन्च किया था। बताया जा रहा है कि आगामी टैबलेट में हाई-एंड डिस्प्ले और फीचर्स देखने को मिलेंगे। कुछ दिनों से आने वाले टैबलेट से रिलेटेड लीक्स सामने आ रही हैं। यहां हम आपको आने वाले OnePlus Pad Go पैड के बारे में बता रहे हैं।

OnePlus ने वेबसाइट पर एक प्रोडक्ट लैंडिंग पेज के जरिए OnePlus Pad Go के डिस्प्ले फीचर्स का टीजर जारी किया है। जिसमे बताया जा रहा है कंपनी बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 2.4K डिस्प्ले रेजॉल्यूशन प्रदान करेगी।

हाल ही में OnePlus के प्रेसिडेंट और सीओओ, किंडर लियू ने भी आने वाले टैबलेट के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया था। OnePlus Pad की तरह ही 7:5 आस्पेक्ट रेशियो पैनल की पुष्टि भी हुई है। वनप्लस पैड गो के स्पेसिफिकेशंस के बारे में फिलहाल बहुत कम जानकारी है, लेकिन यह किफायती होने की संभावना है।

OnePlus Pad Go के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Pad Go पैड ट्विन मिंट कलर फिनिश में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है जो मैट और ग्लॉसी दोनों फिनिश प्रदान करता है। हालांकि, OnePlus Pad Go में 3.5 मिमी जैक मिलने की उम्मीद बहुत ही कम है। यह टैबलेट एंड्रॉइड 13 पर आधारित  oxigen OS13 के साथ आएगा। OnePlus Pad Go में ऐसे फीचर्स दिए जायेगें जो कि वनप्लस फोन और टैबलेट के बीच सिंक को और बेहतर करेंगे।

यूजर्स क्लिपबोर्ड कंटेंट को सिंक करने और फाइल्स को आसानी से शेयर कर पाएंगे। इसके साथ ही टैबलेट से सीधे हॉटस्पॉट का यूज करने की क्षमता होगी। वनप्लस पैड गो में स्क्रीन मिररिंग, नोटिफिकेशन सिंक और कॉल मैनेजमेंट जैसे अन्य फीचर्स मिलेंगे।

OnePlus Pad Go Pad की अनुमानित कीमत

अगर कीमत की बात की जाए तो OnePlus Pad Go की कीमत लगभग 30,000 रुपये होने की उम्मीद है। में 22 सितंबर को OnePlus Pad Go भारत लॉन्च हो रहा है।

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्लेप्रोसेसरफ्रंट कैमरा
11.61 इंचMediaTek Dimensity 90008-मेगापिक्सल
   
रिज़ॉल्यूशनरैमओएस
2800×2000 पिक्सल12 जीबीएंड्रॉ़यड 13
   
स्टोरेजरियर कैमराबैटरी क्षमता
256 जीबी13-मेगापिक्सल9510 mha
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments