Sunday, May 19, 2024
HomeNEWSSamsung Galaxy A05s इस तारीख होगा भारत में लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस और...

Samsung Galaxy A05s इस तारीख होगा भारत में लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस और कीमत

स्मार्टफोन निर्माता Samsung ने अपने Samsung Galaxy A05s के भारत में लॉन्च को  कन्फ़र्म कर दिया है। यह Samsung Galaxy A04s की स्थान लेगा। Galaxy A05s को Galaxy A05 के साथ फिलिपींस में लॉन्च किया गया है।

Galaxy A05s की संभावित स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy A05s को भारत में 18 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। Galaxy A05s के स्पेसिफिकेशंस फिलिपींस में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की तरह होने की उम्मीद है।इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सेंसर हो सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में बैटरी 5,000 mAh की है जो 25 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Samsung Galaxy A05s में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है, इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं। इसका साइज 168.0 mm x 77.8 mm x 8.8 mm और इसका वजन लगभग 194 ग्राम का है। इसे 3 रंगों लाइट वॉयलेट, लाइट ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Galaxy A05s का प्राइस

Galaxy A05s स्मार्टफोन के 4GB+128GB वेरिएंट का फिलिपींस में कीमत PHP 7,990 (लगभग 11,700 रुपये) है। भारत में भी इसे इसी कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है। Galaxy A05s में 6.7 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI 5.1 पर चलता है।

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्लेप्रोसेसरफ्रंट कैमरा
6.50 इंचक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 68013-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशनरैमओएस
2400×1080 पिक्सल4 जीबीएंड्रॉ़यड 13
स्टोरेजरियर कैमराबैटरी क्षमता
128 जीबी50-MP + 2-MP + 2-MP5000 mha
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments