Wednesday, September 18, 2024
HomeSmart Phones6,499 में लॉन्‍च हुआ Itel A05s स्‍मार्टफोन, मिलेगा 32GB स्‍टोरेज, 4000mAh बैटरी

6,499 में लॉन्‍च हुआ Itel A05s स्‍मार्टफोन, मिलेगा 32GB स्‍टोरेज, 4000mAh बैटरी

स्‍मार्टफोन ब्रैंड आईटेल (Itel) ने भारत में अपने एक नया स्‍मार्टफोन Itel A05s को लॉन्‍च कर दिया है। इसे A सीरीज में लाया गया है। इस स्‍मार्टफोन में LCD डिस्‍प्‍ले दिया गया है, साथ ही इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह फोन 7.5 घंटे का टॉक टाइम और 32 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। चलिए Itel A05s के दाम और उसकी खूबियां के बारे में जान लेते हैं।

Itel A05s के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Itel A05s में 6.6 इंच का HD+ रेजॉलूशन के साथ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले पैनल में वॉटर-ड्रॉप नॉच दिया गया है। 60Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है, साथ ही इसमें 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिल जाता है। एंड्रॉयड 13 GO एडिशन पर चलने वाले इसमें डुअल सिम का ऑप्शन दिया गया है।

Itel A05s में यूनिसॉक SC9863A प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 2GB रैम और 32 GB स्‍टोरेज दिया गया है। फोन में एसडी कार्ड लगाकर स्‍टोरेज को 1 tb तक बढ़ाया जा सकता है।

Itel A05s में 5 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश भी है, साथ ही इस फोन में एक 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है और फेस अनलॉक सपोर्ट भी इसमें मिल जाता है।

इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। यह 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की खूबियां भी इसमें दी गयी हैं।

Itel A05s का प्राइस  

Itel A05s की भारत में कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। इसे नेबुला ब्लैक, मीडो ग्रीन, क्रिस्टल ब्लू और ग्लोरियस ऑरेंज कलर्स में खरीदा जा सकता है।

SPECIFICATION : विवरण

NETWORK
TechnologyGSM / HSPA / LTE
LAUNCH
Announced2023
StatusAvailable. Released 2023
BODY
SIMDual SIM
DISPLAY
TypeIPS LCD
Size6.6 inches, 104.6 cm2
Resolution720 x 1612 pixels, 20:9 ratio (~267 ppi density)
PLATFORM
OSAndroid 12 (Go edition)
ChipsetUnisoc SC9863A1 (28nm)
CPUOcta-core (4×1.6 GHz Cortex-A55 & 4×1.2 GHz Cortex-A55)
GPUIMG8322
MEMORY
Card slotmicroSDXC
Internal32GB 2GB RAM
MAIN CAMERA
Single Camera8 MP
FeaturesLED flash
VideoYes
SELFIE CAMERA
Single Camera5 MP
VideoYes
SOUND
LoudspeakerYes
3.5mm jackYes
COMMS
WLANYes
BluetoothYes
PositioningGPS
RadioUnspecified
USBUSB Type-C
FEATURES
SensorsFingerprint (rear-mounted), accelerometer, compass
BATTERY
TypeLi-Po 4000 mAh, non-removable
MISC
ColorsMeadow Green, Nebula Black
Price6,499 रुपये
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments