Sunday, May 19, 2024
HomeNEWSबिटकॉइन कीमत में तूफानी उछाल, एक दिन में कीमत 971 डॉलर बढ़ी

बिटकॉइन कीमत में तूफानी उछाल, एक दिन में कीमत 971 डॉलर बढ़ी

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में मंगलवार के दिन 3.42% की बढ़ोतरी हुई। यह पिछले दो सप्ताह में इसके कीमत में एक दिन की सबसे ज्यादा तेजी है। बिटकॉइन की कीमत बढ़कर 28,175 डॉलर पर पहुंच गई है। पिछले एक दिन में Bitcoin की वैल्यू 971 डॉलर बढ़ी है।

गलत जानकारी देने से बढ़ी बिटकॉइन कीमत

आपको बता दें Bitcoin में तेजी का बड़ा कारण क्रिप्टो से जुड़ी रिपोर्ट प्रकाशित करने वाले CoinTelegraph का दावा था कि बिटकॉइन स्पॉट ETF को स्वीकृति मिल गई है। हालांकि यह दावा गलत था. एसेट मैनेजमेंट फर्म BlackRock ने इस रिपोर्ट को गलत बताया। इसके बाद CoinTelegraph को इसे लेकर स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा है।

Ether का दाम भी 1.56 प्रतिशत बढ़ा

वहीं क्रिप्टोकरेंसी Ether का दाम भी 1.56 प्रतिशत बढ़कर 1,588 डॉलर पर पहुंच गया है। पिछले एक दिन में इसकी कीमत में 26 डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा Binance Coin, Ripple, Solana, Cardano, Polygon, Tron, Litecoin, Bitcoin Cash और Monero के दामों में भी तेजी थी। पिछले एक दिन में क्रिप्टो बाजार का वैल्यूएशन 0.85 % बढ़कर 1.09 लाख करोड़ डॉलर हो गया।

CoinDCX की रिसर्च टीम के अनुसार, “बिटकॉइन से जुड़ी  CoinTelegraph की एक गलत पोस्ट X (ट्विटर) पर आने के बाद इसकी कीमत 30,000 डॉलर की ओर बढ़ा था। इसके बाद BlackRock के तुरंत इस दावे को गलत करार दिया जिसके बाद CoinTelegraph को गलत जानकारी देने के लिए माफी मांगनी पड़ी। इससे Bitcoin का दाम वापस 28,000 डॉलर से कुछ ज्यादा पर आ गया।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments