Tecno ने भारत में नई लैपटॉप सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम है – Tecno MEGABOOK T1 सीरीज। टेक्नो के नए लैपटॉप 3 वेरिएंट में आते हैं और इंटेल के 11वीं जेनरेशन चिपसेट से लैस हैं। इन्हें 8 जीबी रैम से लेकर 16 जीबी रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज से पैक किया गया है। डेनिम ब्लू, स्पेस ग्रे और मूनशाइन सिल्वर कलर ऑप्शंस में आने वाली MEGABOOK T1 सीरीज को ऑफिशियली 19 सितंबर से खरीदा जा सकेगा। हालांकि अर्ली बर्ड ऑर्डर के तहत ये आ गए हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स।
- यह भी पढ़ें:
- 200MP कैमरे के साथ India में लॉन्च हुआ Honor 90, जानें क्या है कीमत
- iPhone 15 Pro और 15 Pro Max लॉन्च, टाइटेनियम डिजाइन और USB C पोर्ट के साथ मिलेगा दमदार कैमरा
- इतनी कम कीमत पर लॉन्च हुआ Redmi 12C, इसमें है कई धांसू फीचर्स
Tecno MEGABOOK T1 के स्पेसिफिकेशंस
Tecno MEGABOOK T1 में कई खूबियां हैं। टेक्नो ने इसे काफी स्लिम बनाया है। इसे बनाने में प्रीमियम नैनो-एल्युमीनियम अलॉय का इस्तेमाल हुआ है। जैसाकि हमने बताया, ये लैपटॉप इंटेल के 11वीं जेनरेशन प्रोसेसर से पावर्ड है और कोर i3, कोर i5 और कोर i7 कॉन्फिगरेशन में आता है। इन लैपटॉप में 16 जीबी तक रैम मिलती है।
Tecno MEGABOOK T1 सीरीज में 70Wh की बैटरी है। यह सिंगल चार्ज में 17.5 घंटे तक साथ निभा सकती है। कंपनी फास्ट चार्जर भी दे रही है। नए टेक्नो लैपटॉप में 15.6 इंच का बड़ा FHD+ डिस्प्ले मिलता है। 350 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। इन लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर का ऑप्शन भी Tecno MEGABOOK T1 सीरीज में मिलता है। कनेक्टिविटी पोर्ट की बात करें, तो USB 3.1 टाइप सी और HDMI1.4 पोर्ट इसमें दिया गया है।
Tecno MEGABOOK T1 की कीमत और फीचर्स
Tecno MEGABOOK T1 लैपटॉप का सबसे सस्ता वेरिएंट 39999 रुपये का है। यह Intel Core i3 प्रोसेसर और 8GB + 512GB SSD के साथ आता है। अर्ली बर्ड ऑफर में इसकी कीमत 37999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट Intel Core i5 प्रोसेसर और 16GB + 512GB SSD के साथ आता है। इसकी एमओपी 49,999 रुपये है। अर्ली बर्ड ऑफर में दाम 47,999 रुपये रखे गए हैं। टॉप वेरिएंट Intel Core i7 प्रोसेसर और 16GB + 1TB SSD के साथ आता है। इसकी एमओपी 59,999 रुपये है। और अर्ली बर्ड ऑफर में कीमत 57,999 रुपये है।