Sunday, May 19, 2024
HomeSmart PhonesVivo T2 Pro 5G, भारत में 22 सितंबर को होगा लॉन्च,जाने क्या...

Vivo T2 Pro 5G, भारत में 22 सितंबर को होगा लॉन्च,जाने क्या हो सकती है कीमत?

Vivo T2 Pro 5G” चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo अपना Vivo T2 Pro 5G अगले सप्ताह भारत में लॉन्च करेगा। यह इस वर्ष अप्रैल में पेश किए गए Vivo T2 5G और T2x 5G के लगभग समान होने की उम्मीद है। कंपनी ने इसकी कुछ फोटो शेयर की हैं जिनसे इसमें कर्व्ड डिस्प्ले होने की जानकारी मिली है साथ ही यह गोल्डन शेड में है। 

कंपनी ने यह जानकारी एक प्रेस इनवाइट के जरिए दी है कि Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन को 22 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए होगी। Vivo T2 Pro 5G के लिए फ्लिपकार्ट पर एक अलग वेब पेज भी बनाया गया है।

Vivo T2 Pro 5G कर्व्ड डिस्प्ले और स्क्रीन पर सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर में अलाइंड होल-पंच कटआउट के साथ दिख रहा है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसका डिजाइन iQoo Z7 Pro 5G के समान ही होने की उम्मीद है।

Vivo T2 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7200 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। Vivo T2 Pro 5G कंपनी के मौजूदा T2 5G और Vivo T2x 5G का ही अपग्रेड वर्जन होने की संभावना है।

आप को बता दें हाल ही में कंपनी ने Vivo V29e को लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन रियर ग्लास बैक के साथ हाथ में आसानी से ग्रिप बनाने वाले डिजाइन के साथ है। यह इस सेगमेंट में सबसे स्लिम फोन बताया जा रहा है। इसमें 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल आई AF सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल OIS नाइट पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। 

Vivo V29e के 8 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 26,999 रुपये और 8 GB + 256 GB वेरिएंट का 28,999 रुपये है। इसे Artistic Red और Artistic Blue कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी है जो 44W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 पर चलता है। V29e की थिकनेस 7.5mm और वजन 180.5 ग्राम है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है।

Vivo T2 Pro 5G की संभावित कीमत

कंपनी ने इसके कीमत की जानकारी अभी नहीं दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन का प्राइस 24,000 रुपये से कम हो सकता है। 

SPECIFICATION : विवरण

NETWORK
Technology GSM / HSPA / LTE / 5G
LAUNCH
Announced 2023, सितम्बर 22
Status Not Available
BODY
Dimensions 164.1 x 75.6 x 8.2 mm (6.46 x 2.98 x 0.32 in)
Weight 184 g (6.49 oz)
Build Glass front, plastic frame, plastic back
SIM Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DISPLAY
Type IPS LCD
Size 6.58 inches, 104.3 cm2 (~84.1% screen-to-body ratio)
Resolution 1080 x 2408 pixels, 20:9 ratio (~401 ppi density)
Protection 
PLATFORM
OS Android 13, Funtouch 13
Chipset Mediatek Dimensity 6020 (7 nm)
CPU Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPU Mali-G57 MC2
MEMORY
Card slot microSDXC (uses shared SIM slot)
Internal 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM
MAIN CAMERA
Dual Camera 50 MP, f/1.8, 0.64µm, (wide), PDAF
2 MP, f/2.4, (macro)
Features LED flash, HDR, panorama
Video 1080p@30fps
SELFIE CAMERA
Single Camera 8 MP, f/2.0, (wide)
Features 
Video 1080p@30fps
SOUND
Loudspeaker Yes
3.5mm jack Yes
COMMS
WLAN Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth 5.1, A2DP, LE
Positioning GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS
NFC No
Radio FM radio
USB USB Type-C 2.0, OTG
FEATURES
Sensors Fingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, compass
BATTERY
Type Li-Po 5000 mAh, non-removable
Charging 18W wired
MISC
Colors Glimmer Black, Aurora Gold, Marine Blue
Models V2253
Priceसंभावित कीमत,  ₹ 24000
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments