Thursday, May 9, 2024
HomeSmart PhonesTecno Phantom V Flip 5G फोन 64 मेगापिक्सल के साथ भारत में...

Tecno Phantom V Flip 5G फोन 64 मेगापिक्सल के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत फीचर्स

Tecno Phantom V Flip 5G Launched: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Tecno का फैंटम वी फ्लिप 5जी शुक्रवार को भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर गया है। यह कंपनी का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है। आपको बता दें इसी साल की शुरुआत में Tecno ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Phantom V Fold को लॉन्च किया था। चलिए जानते है इस फोन के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में….

Tecno Phantom V Flip 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

Tecno Phantom V Flip 5G में 6.9 इंच फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED इनर डिस्प्ले दिया गया है। इसका सर्कुलर AMOLED कवर पैनल 1.32 इंच का है। यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आया है। इसमें यूजर्स कवर स्क्रीन से मैसेज का उत्तर दे सकेंगे।

इस Tecno Phantom V Flip 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8050 SoC प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 8 GB के LPDDR4X RAM  का सपोर्ट है जिसे 16 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Tecno Phantom V Flip 5G में 256 GB की UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 13.5 पर चलता है। कंपनी ने इसके लिए दो वर्ष के OS अपडेट और तीन वर्ष के सिक्योरिटी पैच उपलब्ध कराने की जानकारी दी है।

Tecno Phantom V Flip 5G की रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस के साथ दूसरा सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Tecno Phantom V Flip 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 6, NFC और ब्लूटूथ 5.1 दिए गए हैं। इस फ़ोन में 4,000 mAh की बैटरी 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका अनफोल्ड करने पर साइज 171.72 mm x 74.05 mm x 6.95 mm और फोल्ड करने पर 88.77 mm x 74.05 mm x 14.95 mm का रह जाता है। नए स्मार्टफोन में लेदर फिनिश और रियर पैनल पर आर्टवर्क के साथ एम्बोस्ड टेक्सचर है। इसे केवल ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Tecno Phantom V Flip 5G की भारत में कीमत

Tecno Phantom V Flip 5G Iconic Black और Mystic Dawn कलर्स में लाया गया है। इसके 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये का है। इसे Amazon पर 1 अक्टूबर से  खरीदा जा सकेगा।

SPECIFICATION : विवरण

NETWORK
TechnologyGSM / HSPA / LTE / 5G
LAUNCH
Announced2023, September 22
StatusComing soon. Exp. release 2023, October 01
BODY
DimensionsUnfolded: 171.7 x 74.1 x 7 mm,                                          Folded: 88.8 x 74.1 x 15 mm
Weight194 g (6.84 oz)
BuildPlastic front (opened), plastic back, aluminum frame, steel hinge
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DISPLAY
TypeFoldable LTPO AMOLED, 120Hz, 1000 nits (peak)
Size6.9 inches, 107.6 cm2 (~84.6% screen-to-body ratio)
Resolution1080 x 2640 pixels (~413 ppi density)                          Cover display: AMOLED
1.32 inches, 466 x 466 pixels, 352 ppi, 800 nits (peak)
Protection
PLATFORM
OSAndroid 13, HIOS 13.5
ChipsetMediatek Dimensity 8050 (6 nm)
CPUOcta-core (1×3.0 GHz Cortex-A78 & 3×2.6 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G77 MC9
MEMORY
Card slotNo
Internal256GB 8GB RAM,  UFS 3.1
MAIN CAMERA
Triple Camera64 MP, f/1.7, 25mm (wide), 1/1.73″, 0.8µm, PDAF
13 MP, f/2.2, (ultrawide), 1/3″, 1.12µm, PDAF
FeaturesLED flash, HDR, panorama
Video4K@30fps, 1080p@30/60fps
SELFIE CAMERA
Single Camera32 MP, f/2.5, 24mm (wide), 1/2.8″, 0.8µm, PDAF
FeaturesLED flash
Video1440p@30fps, 1080p@30/60fps
SOUND
LoudspeakerYes, with stereo speakers
3.5mm jackNo
COMMS
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band
Bluetooth5.1, A2DP, LE
PositioningGPS
NFCYes
RadioUnspecified
USBUSB Type-C
FEATURES
SensorsFingerprint (side-mounted); unspecified sensors
BATTERY
TypeLi-Po 4000 mAh, non-removable
Charging45W wired, 50% in 15 min (advertised)
MISC
ColorsIconic Black, Mystic Dawn
ModelsAD11
Price49,999 रुपये, (About 560 EUR)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments