Sunday, December 8, 2024
HomeNEWSVivo Y36 5G फोन 50MP कैमरा, 8GB रैम के साथ ग्लोबली लॉन्च,...

Vivo Y36 5G फोन 50MP कैमरा, 8GB रैम के साथ ग्लोबली लॉन्च, जानें क्या है प्राइस और स्पेसिफिकेशन

वीवो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन Vivo Y36 5G इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन भारत में भी जल्द ही एंट्री लेने वाला है। दरअसल फोन का इंडियन रिटेल बॉक्स स्पॉट किया गया है। जिससे लग रहा है कि कुछ दिनों में यह स्मार्टफोन भारत में पेश होगा। आइए, आगे इसके ग्लोबल प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करते हैं।

Vivo Y36 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: मोबाइल के स्पेसिफिकेशन की बात करें इसमें 6.64 इंच का HD+ अल्ट्रा-O डिस्प्ले दिया गया है, जो सामान्य रिफ्रेश रेट पर काम करेगा. Vivo Y36 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट प्रोसेसर  के साथ आता है। यह प्रोसेसर 2.2Ghz क्लॉक स्पीड पर काम करता है। स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। इसके साथ ही 8GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट भी दिया गया है। जिसकी मदद से 16GB तक रैम का उपयोग कर सकते है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 MP का बोकेह लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए Vivo Y36 5G में 5000mAh बैटरी और 44 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो Vivo Y36 5G में डुअल सिम 5G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, आईपी5x आईपीx4 रेटिंग जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Vivo Y36 5G एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस पर काम करता है।

Vivo Y36 5G की कीमत

कंपनी ने Vivo Y36 5G को 8GB रैम +256जीबी वैरियंट में इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। इसकी कीमत Rp3,799,000 यानी की करीब 20,000 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो स्मार्टफ़ोन क्रिस्टल ग्रीन और मिस्टिक ब्लैक दो कलर में पेश हुआ है।

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्लेप्रोसेसरफ्रंट कैमरा
6.50 इंच HD+मीडियाटेक डाइमेंसिटी 602016-मेगापिक्सल
   
रिज़ॉल्यूशनरैमओएस
1480×720 पिक्सल8 जीबीएंड्रॉ़यड 13
   
स्टोरेजरियर कैमराबैटरी क्षमता
256 जीबी50-मेगापिक्सल5000 mha
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments