Wednesday, September 18, 2024
HomeSmart PhonesTecno ला रहा सबसे सस्ता फ्लिप फोन Tecno Phantom V Flip, 22...

Tecno ला रहा सबसे सस्ता फ्लिप फोन Tecno Phantom V Flip, 22 सितंबर को होगा लॉन्च

Tecno Phantom V Flip को 22 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी हो चुकी है। फोन अपने आप में काफी कुछ अलग होगा। यह एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो सीपी की तरह फोल्ड हो जाता है। अभी तक Tecno Phantom V Flip को लेकर काफी कुछ जानकारी लीक हो चुकी है, लेकिन लेटेस्ट लीक में इसके फुल स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता लगा है। तो चलिए जानते हैं कैसा होगा Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन….

Tecno Phantom V Flip का ग्लोबल लॉन्च 22 सितंबर को होना तय हुआ है। यह एक फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन है जिसमें 6.9 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाने वाला है। लॉन्च से पहले ही टिप्स्टर पारस गुगलानी ने इसके सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में खुलासा किया है। Tecno Phantom V Flip की मोटाई 7.05mm बताई गई है जो कि बिना फोल्डेड रूप में होगी। जबकि फोल्ड होने पर फोन 15.1mm जितना मोटा हो जाएगा। इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन देखने को मिलेगा जो कि 1080 x 2460 पिक्सल का होगा। 

कैमरा की बात करें तो यह रियर में 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस हो सकता है। साथ में 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा देखने को मिल सकता है जो कि एक अल्ट्रावाइड सेंसर होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन में फोल्ड होने पर एक कवर डिस्प्ले भी दिखाई देगा जो कि 1.32 इंच का होगा। इसमें 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन बताया जा रहा है। 

अगर बैटरी पॉवर की बात करें तो 4000mAh की हो सकती है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। यह चार्जिंग के लिए यूएसपी टाइप सी के साथ आ सकता है। लीक्स की मानें तो इसमें Dimensity 8050 चिप के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज देखने को मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस Wi-Fi 802.11ax, Bluetooth 5.3, और 5G को सपोर्ट कर सकता है। यह एंड्रॉयड 13 आधारित HiOS 13 स्किन के साथ आ सकता है। फोन के कलर ऑप्शंस में मिनिमल ब्लैक, फिल्म व्हाइट, और पेरिवंकल पर्पल कलर्स मिल सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments