Noise की ओर से Noise Buds X Prime ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए गए हैं। कंपनी इस वियरेबल में 120 घंटे की बैटरी बैकअप होने का दावा किया है। इसके अलावा इनमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) फीचर भी दिया गया है। Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी के साथ ये ईयरबड्स IP रेटिंग के साथ आते हैं। आइए जानते हैं Noise Buds X Prime की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में।
Noise Buds X Prime के स्पेसिफिकेशन
Noise Buds X Prime के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो ये ईयरबड्स में 11mm ड्राइवर दिया गया हैं। साथ ही इनमें क्वाड माइक का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इनमे एनवारयमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) भी सपोर्ट भी दिया गया हैं। कंपनी ने बताया है कि 11mm के ड्राइवर इसमें डीप बेस और रिच साउंड पैदा करते हैं।
Noise की ओर से नॉइज Buds X Prime ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए गए हैं। कंपनी इस वियरेबल में 120 घंटे की बैटरी बैकअप होने का दावा किया है।
- यह भी पढ़ें:
- Honor Play 8T स्मार्टफोन लॉन्च, 6000mAh बैटरी,12GB तक मिलेगी रैम, जानें कीमत
- Samsung Galaxy A05s इस तारीख होगा भारत में लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस और कीमत
- iPhone 13 की अमेजन सेल में धड़ाम हुई कीमत
- सिर्फ 1500 रुपये में मिल रही हैं ये 5 ब्लूटूथ कॉलिंग वाली बेहतरीन Smart watch
HyperSync टेक्नोलॉजी से लैस Noise Buds X Prime ब्लूटूथ 5.3 के माध्यम से वायरलेस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इनमें IPX5 रेटिंग भी दी गई है जिससे हल्का पानी लगने से यह आसानी से खराब नहीं होते हैं।
नॉइज बड्स एक्स प्राइम में 50ms की लो-लेटेंस मिलती है। कंपनी का दावा है कि नॉइज Buds X Prime 120 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं। इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे ये 10 मिनट के चार्ज में ही 200 मिनट यानि कि 3 घंटे से अधिक का प्लेबैक दे सकते हैं। अधिकारिक वेबसाइट की लिस्टिंग के अनुसार इनके साथ 1 साल की वारंटी मिलती है। 7 दिन की रीप्लेसमेंट भी दी जा रही है।
Noise Buds X Prime का प्राइस
Noise Buds X Prime की भारत में कीमत 1399 रुपये रखी गई है। इन्हें शीन ग्रीन, सिल्वर ग्रे, और शैंपेन व्हाइट कलर में पेश किया गया है। Noise Buds X Prime को Amazon के साथ कंपनी की अपनी अधिकारिक वेबसाइट Gonoise से भी खरीदा जा सकता है।