चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Xiaomi की नई स्मार्टफोन सीरीज इस सप्ताह 26 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। बताया जा रहा है कि कंपनी का नया ऑपरेटिंग सिस्टम भी Xiaomi 14 सीरीज में पेश किया जाएगा। 14 सीरीज में Xiaomi 14 and Xiaomi 14 Pro शामिल होने की उम्मीद हैं। इन स्मार्टफोन्स में नया प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया जा सकता है।
चाइनीज मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर Xiaomi ने 26 अक्टूबर को अपने स्मार्टफोन की नई सीरीज 14 को लॉन्च करने की जानकारी दी है। Xiaomi 14 सीरीज के स्मार्टफोन्स में HyperOS दिया जायेगा इसके अलावा Leica के साथ मिलकर तैयार किया गया नया कैमरा सिस्टम दिए जाने की कंपनी ने संकेत दिए है।
आपको बता दें HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पहली बार इस सीरीज में देखने को मिलेगा। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में Qualcomm का आगामी Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर मिल सकता है।
- यह भी पढ़ें:
- Honor Play 8T स्मार्टफोन लॉन्च, 6000mAh बैटरी,12GB तक मिलेगी रैम, जानें कीमत
- Samsung Galaxy A05s इस तारीख होगा भारत में लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस और कीमत
- iPhone 13 की अमेजन सेल में धड़ाम हुई कीमत
- सिर्फ 1500 रुपये में मिल रही हैं ये 5 ब्लूटूथ कॉलिंग वाली बेहतरीन Smart watch
Xiaomi 14 सीरीज में होगा डॉल्बी विजन, HDR10+ सपोर्ट
अभी हाल ही में टिप्सटर Anvin (@ZionsAnvin) ने X (पहलेTwitter) पर एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी थी। जिसमे बताया गया था कि इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच Huaxing C8 OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है साथ ही इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। बताया गया था इस सीरीज के स्मार्टफोन की स्क्रीन डॉल्बी विजन, HDR10+ को सपोर्ट कर सकती है।
इसके अलावा इनमे LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज भी मिल सकता है। इसमें बड़ा VC कूलिंग सिस्टम दिया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। Xiaomi 14 सीरीज के स्मार्टफोन्स में 4,600 mAh की बैटरी 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।