यदि आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि पकिस्तान का हैकर ग्रुप ‘Transparent Tribe’ इस समय काफी सक्रिय है और भारतीय यूजर्स को निशाना बनाने की कोशिश में है। यह हैकर ग्रुप यूट्यूब जैसे पापुलर एप्स की कॉपी एप के जरिए यूजर्स के फोन में एंट्री करने की कोशिश कर रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार यह हैकर ग्रुप YouTube की आड़ में CapraRAT मोबाइल रिमोट एक्सेस ट्रोजन (RAT) फैला रहा है। साइबर सिक्योरिटी कंपनी SentinelOne के ने बताया है कि CapraRAT का इस्तेमाल फोन के सर्विलांस के लिए होता है। अभी तक इसका सबसे ज्यादा यूज कश्मीर से जुड़े मामलों की जानकारी रखने वाले और पाकिस्तान से संबंधित मामलों पर काम करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ निगरानी के लिए किया गया है।
- यह भी पढ़ें:
- Realme Narzo 60x 5G फोन को सस्ते में खरीदने का आज शानदार मौका, ऐसे उठाएं फायदा
- सस्ती और धाँसू स्मार्टवॉच NoiseFit Metallix HD डिस्प्ले, Bluetooth कालिंग के साथ लॉन्च, जाने कीमत
- इतनी कम कीमत पर लॉन्च हुआ Redmi 12C, इसमें है कई धांसू फीचर्स
ट्रेंड माइक्रो के अनुसार CapraRAT, AndroRAT के सोर्स कोड पर बेस्ड है। यह हैकर ग्रुप, मिलिट्री और भारत और पाकिस्तान दोनों में सैन्य और राजनेताओं को टारगेट करने के लिए जाना जाता है। आपको बता दें CapraRAT एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से किसी भी एंड्रॉयड फोन का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में लिया जा सकता है। CapraRAT एक एंड्रॉयड फ्रेमवर्क है जो कि RAT फीचर को छिपा देता है। इसका अर्थ यह है कि इस ट्रोजन के साथ कोई भी एप आपके फोन में है तो आपको पता ही नहीं चलेगा।
पकिस्तान का हैकर ग्रुप ट्रोजन एप को यूट्यूब और अन्य वेबसाइट के जरिए फर्जी एप को लोगों के फोन में इंस्टॉल करवा रहे हैं। एक रिपोर्ट से मिलीं जानकारी के अनुसार इस ट्रोजन वाले YouTube एप का असली नाम Piya Sharma.he है। मतलब डिस्प्ले नेम कुछ और है और असली नाम कुछ और है।
पाकिस्तानी हैकर ग्रुप इन एप्स के जरिये घुसता है फ़ोन में
- com.Base.media.service
- com.moves.media.tubes
- com.videos.watchs.share
क्या कर सकता है यह ट्रोजन
- माइक्रोफोन, फ्रंट और रियर कैमरा का एक्सेस
- SMS और मल्टीमीडिया मैसेज कंटेंट, कॉल लॉग
- SMS भेजना और मैसेज ब्लॉक करना
- फोन कॉल करना
- स्क्रीन कैप्चर करना
- GPS और Network को ओवरराइट करना
- फोन सिस्टम के फाइल को मोडिफाई करना