Sunday, May 19, 2024
HomeSmart PhonesSamsung Galaxy A05s 6GB रैम, 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्‍च,...

Samsung Galaxy A05s 6GB रैम, 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung ने अपना नया स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy A05s को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। यह कंपनी का सबसे लेटेस्‍ट A सीरीज का मिड रेंज स्‍मार्टफोन है। Galaxy A05s  में 6.7 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मेन कैमरा 50MP का है। इस फोन में 5000mha की बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर लगाया है।

भारत में Samsung Galaxy A05s का प्राइस

Samsung Galaxy A05s को 6GB रैम + 128GB स्‍टाेरेज के साथ लाया गया है। जिसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को सैमसंग शॉप से आप खरीद सकते है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्‍शंस के जरिए Samsung Galaxy A05s को खरीदने वालों को 1000 रुपये का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy A05s के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Samsung Galaxy A05s में फुल HD+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसके साथ 6GB LPDDR4X रैम दी गई है। एक्‍टेंडेट रैम फीचर के जरिये एक्‍स्‍ट्रा 6 जीबी रैम को बढ़ाया जा सकता है। स्‍मार्टफोन में 128GB UFS 2.2 स्‍टोरेज दिया गया है।

Samsung Galaxy A05s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा और साथ में 2 मेगापिक्‍सल का माइक्रो और 2 मेगापिक्‍सल का डेप्‍थ सेंसर दिया गया है। सेल्‍फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy A05s एंड्रॉयड 13 ओएस पर रन करता है, जो कंपनी के OneUI 5.1 की लेयर से कोटिंग की गयी है। कंपनी ने बताया है कि फोन को एंड्रॉयड 14 में अपग्रेड किया जा सकेगा साथ ही 4 साल के सिक्‍योरिटी पैच मिलने की बात भी कही गई है।

इस फोन को पॉवर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। जो 25 वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें USB Type-C पोर्ट, फेस अनलॉक का सपोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया.

Samsung Galaxy A05s: SPECIFICATION : विवरण

NETWORK
TechnologyGSM / HSPA / LTE
LAUNCH
Announced2023, September 25
StatusAvailable. Released 2023, October 18
BODY
Dimensions168 x 77.8 x 8.8 mm (6.61 x 3.06 x 0.35 in)
Weight194 gram
BuildGlass front, plastic back, plastic frame
SIMSingle SIM (Nano-SIM) or Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DISPLAY
TypePLS LCD, 90Hz
Size6.7 inches, 108.4 cm2
Resolution1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~393 ppi density)
Protection
PLATFORM
OSAndroid 13
ChipsetQualcomm SM6225 Snapdragon 680 4G (6 nm)
CPUOcta-core (4×2.4 GHz Kryo 265 Gold & 4×1.9 GHz Kryo 265 Silver)
GPUAdreno 610
MEMORY
Card slotmicroSDXC (dedicated slot)
Internal128GB 6GB RAM
MAIN CAMERA
Triple Camera50 MP, f/1.8, (wide), AF
2 MP, f/2.4, (macro)
2 MP, f/2.4, (depth)
FeaturesLED flash
Video1080p@30/60fps
SELFIE CAMERA
Single Camera13 MP, f/2.0
Features
Video1080p@30fps
SOUND
LoudspeakerYes
3.5mm jackYes
COMMS
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth5.1, A2DP, LE
PositioningGPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS
NFCNo
RadioUnspecified
USBUSB Type-C 2.0
FEATURES
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity
BATTERY
TypeLi-Po 5000 mAh, non-removable
Charging25W wired
MISC
ColorsBlack, Silver, Light Green, Violet
ModelsSM-A057F, SM-A057F/DS, SM-A057M, SM-A057M/DS
Price14,999 Rupees

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments