Wednesday, September 18, 2024
HomeSmart Phonesशाओमी ने लांच किये दमदार 2 नए स्मार्टफोन Xiaomi 14, Xiaomi 14...

शाओमी ने लांच किये दमदार 2 नए स्मार्टफोन Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी Xiaomi 14 सीरीज को 26 अक्टूबर दिन गुरुवार को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro  दो फ़ोन्स को शामिल किया गया हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।

यह दोनों फोन शाओमी के Hyper OS पर चलते हैं। इन स्मार्टफोन्स में 16 GB RAM और 1 TB (1000 GB) तक की स्टोरेज दी गयी है। Xiaomi 14 सीरीज को अभी चीन में लॉन्च किया गया है।

Xiaomi 14 Pro के स्पेसिफिकेशंस

डुअल सिम (नैनो) वाले Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन में कंपनी का अपना नया HyperOS दिया गया है। इस फोन में 6.73 इंच 2.5D LTPO डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इस स्मार्टफोन में 4 nm Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। यह क्वालकॉम के इस नए प्रोसेसर के साथ Xiaomi 14 Pro पहला स्मार्टफोन है। फ़ोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4880mha की बैटरी दी गयी है जो 120 वाट वायर्ड सपोर्ट करती है जबकि 50 वाट वायरलेस को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है यह फोन 40 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जायेगा.

Xiaomi 14 के प्राइस

Xiaomi 14 Pro के 12 GB + 256 GB वेरिएंट की कीमत 4,999 युआन  (लगभग 56,500 रुपये), 16 GB + 512 GB वेरिएंट का 5,499 युआन (लगभग 62,000 रुपये) और 16 GB + 1 TB का 5,999 युआन  (लगभग 68,200 रुपये) है।

वही Xiaomi 14 के 8 GB + 256 GB वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (लगभग 50,000 रुपये), 8 GB + 256 GB का 4,299 युआन (लगभग 48,000 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 4,599 (लगभग 52,000 रुपये) और  16 GB + 1 TB का  4,999 युआन  (लगभग 56,000 रुपये) है।

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro को White, Rock Blue, Snow Mountain Pink और Classic Black कलर्स में उपलब्ध कराए गए हैं। भारत में यह स्मार्टफोन्स कब लॉन्च किये जायेगे इस बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी.

xiaomi-14-pro

Xiaomi 14 Pro- मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्लेप्रोसेसरफ्रंट कैमरा
6.73 इंचस्नैपड्रैगन 8 जेन 332-मेगापिक्सल
   
रिज़ॉल्यूशनरैमओएस
3200×1440 पिक्सल12 जीबीAndroid 14
   
स्टोरेजरियर कैमराबैटरी क्षमता
256 जीबी50-MP + 50-MP + 50-MP4880mha

Xiaomi 14- मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्लेप्रोसेसरफ्रंट कैमरा
6.36 इंचस्नैपड्रैगन 8 जेन 332-मेगापिक्सल
   
रिज़ॉल्यूशनरैमओएस
1200×2670 पिक्सल8 जीबीएंड्रॉ़यड 14
   
स्टोरेजरियर कैमराबैटरी क्षमता
256 जीबी50-MP + 50-MP + 50-MP4610 mha
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments