Wednesday, January 8, 2025
HomeNEWS2,599 में 128GB स्टोरेज के साथ JioPhone Prima 4G भारत में लॉन्च,...

2,599 में 128GB स्टोरेज के साथ JioPhone Prima 4G भारत में लॉन्च, जाने फीचर्स

रिलायंस जियो अपना नया फोन JioPhone Prima 4G लॉन्च किया है. यह फोन कंपनी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) में पेश किया है। JioPhone Prima 4G में स्मार्टफोन की तरह YouTube और WhatsApp जैसे पॉपुलर ऐप्स भी चलाए जा सकते. इसमें 23 से अधिक भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स।

JioPhone Prima 4G का प्राइस

ioPhone Prima 4G की भारत में कीमत 2,599 रुपये रखी गई है। इस फोन को आप ब्लू और येलो कलर में खरीद सकते है। इस फोन को JioMart पर खरीद सकते है। इसके साथ बैंक ऑफर और कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है।

JioPhone Prima 4G स्पेसिफिकेशंस

JioPhone Prima 4G  के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 320×240 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला TFT डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ARM Cortex A53 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें कंपनी ने 128GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी है। इसमें 23 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। फोन में 0.3MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

KaiOS पर रन करने वाला JioPhone Prima 4G सिंगल सिम के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। फोन में कंपनी ने WhatsApp, Facebook, YouTube, और Google Maps जैसे 1200 से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट दिया है इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। साथ ही इस फोन में FM Radio भी सुना जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments