Wednesday, September 18, 2024
HomeSmart Phones16GB रैम के साथ Vivo T2 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

16GB रैम के साथ Vivo T2 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

Vivo ने अपना फोन T2 5G के बाद Vivo T2 4G भी लॉन्च कर दिया है। T2 सीरीज में कंपनी Vivo T2 Pro  को पहले ही लॉन्च कर चुकी है, और अब Vivo T2 का तीसरा वेरिएंट यहां पेश किया गया है। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8GB रैम दी गयी है। आइए जानते हैं Vivo T2 4G की कीमत और और फीचर्स…

Vivo T2 4G स्मार्टफोन की कीमत  

Vivo T2 4G स्मार्टफोन के प्राइस की बात करें तो इसे 27999 रसियन रुपये (लगभग 24,800 रुपये) में पेश किया गया है। फोन को Sea Green, Lavender Glow, और Black Onyx तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। अभी यह केवल रूसी बाजार में पेश किया गया है। भारत में यह कब उपलब्ध होगा इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।

Vivo T2 4G स्पेसिफिकेशंस

Vivo T2 4G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में फुल HD+ रिजॉल्यूशन है। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का भी सपोर्ट मिलता है। Vivo T2 4G में 8GB रैम दी गई है। यह एक्सपेंडेबल फीचर से रैम को 8 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी दी गई है।

Vivo T2 4G MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU भी दिया गया है। फोन में 4600mAh बैटरी दी गयी है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 13 आधारित है साथ ही यह FunTouch OS 13 की स्किन के साथ रन करता है।

इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया, जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सेल का और एनी दोनों 2-2 मेगा पिक्सेल के है. वीवो T2 4G स्मार्टफोन IP54 रेट किया गया है, जो फोन को धूल और पानी में खराब होने से बचाने के लिए जाना जाता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट के अलावा, 4G, डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC दिया गया है।

Vivo T2 4G- मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्लेप्रोसेसरफ्रंट कैमरा
6.62 इंचMediaTek Helio G9932-मेगापिक्सल
   
रिज़ॉल्यूशनरैमओएस
1080×2400 पिक्सल8 GBएंड्रॉ़यड 13
   
स्टोरेजरियर कैमराबैटरी क्षमता
256 GB64 MP, 2 MP, 2 MP4600 mAh
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments